चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में भारतीयों के लिए सबसे बड़ी चिंता ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को लेकर रही। हर भारतीय को 2023 के विश्व कप के फाइनल में हेड का वह शतक याद है जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था। इसलिए हेड को हर हालत में जल्दी पवेलियन में जाता हुए देखना चाहता था हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक।
मंगलवार को जब मैच शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिर से ट्रेविस हेड ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। लेकिन जल्द ही न्यूजीलैंड की पारी को ध्वस्त करने वाले मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने ट्रैविस हेड को कैच कराकर आउट कर दिया। हेड के आउट होते ही भारतीय खेमे में खुशी दौड़ पड़ी। कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह ने कहा कि हेड को आउट कर भारत ने मानो ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को आउट कर दिया। लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही हेड को लेकर सोशल मीडिया पर कई बातें की जा रही थीं। एक मजेदार ट्वीट बिहार पुलिस की तरफ से किया गया जिसमें ट्रेविस हेड की बात करते हुए बाइक चालकों को संदेश दिया गया था। बिहार पुलिस ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘टीम इंडिया के गेंदबाजों ने तो ट्रेविस हेड से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है। इसलिए सफर के दौरन आप अपने हेड की चिंता करें और बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए।’
ट्रेविस हेड के आउट होकर जाने के बाद वह सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगे। एक यूजर ने स्टैंड में बैठे ट्रेविस का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अब तू जा स्टैड में बैठ, तेरा काम हो गया।’ वहीं नितेश नामक यूजर ने नाना पाटेकर को फोटो ट्वीट करते हुए मीम शेयर किया, ‘तेरा काम हो गया तू जा।’ वहीं स्वातकैट नामक एक यूजर ने पंचायत वेब सीरीज का एक फोटो को ट्रेविस हेड के फोटो के साथ शेयर करते हुए लिखा, ‘एक नंबर का बनराकस आदमी है।’ निरंजन मीणा नामक यूजर ने वरुण चक्रवर्ती के फोटो पर लिखा, ‘टेंशन फ्री रहो आईसीटी फैंस, ट्रैविस हेड को मैं देख लूंगा।’ मैथून नामक यूजर ने तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की की चर्चित बहस वाली फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘वरुण चक्रवर्ती के साथ ट्रैविस हेड।’