Sunday, December 14, 2025

ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में मिली थी वीवीआईपी सुरक्षा?

हालांकि यह कानूनन साबित नहीं हुआ है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी जासूस है, लेकिन सोमवार को एक नये वीडियो से जाहिर होता हुआ दिखाई दिया कि पाकिस्तान में ज्योति को वीवीआईपी ट्रीट मिला था। वीडियो में वह एके-47 राइफल लिये छह पुलिस जवानों के साथ लाहौर में घूमती हुई दिखाई दे रही है।

दरअसल स्कॉटलैंड के यूट्यूबर कैलम मिल ने मार्च महीने में लाहौर का दौरा किया था। और, ठीक उसी समय ज्योति मल्होत्रा भी लौहार में थी। मिल जब लाहौर के अनारकली बाजार में घूम-घूम कर वीडियो बना रहे थे तभी उन्हें ज्योति मिली। बड़ी बात कि ज्योति छह गनमैन से घिरी हुई थी जिनके हाथों में एके-47 राइफलें थीं। कैलम मिल यह देखकर हैरत में पड़ जाते हैं कि आखिर इतने सुरक्षा गार्ड के साथ कोई महिला क्यों घूम रही है। फिर वीडियो में यह भी दिखता है कि कैलम और ज्योति बात करते हैं। ज्योति कैलम से पूछती है कि क्या आप पहली बार लाहौर आये हैं तो वह कहते हैं कि पांच बार आ चुके हैं। मैं इसे पसंद करता हूं। तब ज्योति कैलम से कहती है कि मैं भारत से हूं, क्या आप कभी भारत गये हैं। इसका जवाब देने की जगह कैलम ज्योति से पूछते हैं आपको पाकिस्तान का आथित्य कैसा लगा। इस पर ज्योति कहती है कि बहुत अच्छा है। मुझे पसंद हैं।

इस संक्षित बातचीत के बात ज्योति आग बढ़ जाती है। लेकिन कैलम उसे देखकर हैरत में पड़ जाते हैं। वह अपने आप से कहते हैं कि आखिर यह भारतीय लड़की इतनी सिक्योरिटी में क्यों है। छह गन मैन उसके साथ हैं। अगर इतने बंदूकें हैं तो निश्चित रूप से यह सुरक्षित जगह नहीं है।

स्कॉटलैंड के यूट्यूबर कैलम मिल के वीडियो में यह भी दिखता है कि एके-47 थामे पुलिस के जवान ज्योति को बाजार में रास्ता दिखाते हुए ले जाते हैं। ज्योति को लेकर लाहौर के अनारकली बाजार में भी लोगों में काफी उत्सुकता देखी जाती है। ज्योति साड़ी पहनी हुई थी और हाथों से मोबाइल के जरिये वीडियो भी बना रही थी। जो लोग ज्योति को घेर कर चल रहे थे, उनमें से दो ने हरे रंग का जैकट पहन रखा था जिसपर लिखा था-डर नहीं ( नो फियर)। वहीं एक व्यक्ति के जैकेट के अंदर जो ड्रेस था, उस पर पुलिस लिखा था।

लेकिन इस तस्वीर का दूसरा पहलू भी दिखता है जब हम ज्योति के वीडियो को देखते हैं, और हकीकत कुछ और ही लगती है। दरअसल स्कॉटलैंड के यूट्यूबर कैलम मिल के इस वीडियो के आने के बाद से प्रमुख भारतीय मीडिया ने इस खबर को चलाया और बताने की कोशिश की गई कि ज्योति को लाहौर में वीवीआईपी सुरक्षा मिली थी। लेकिन सच्चाई यह है कि ज्योति मल्होत्रा ने भी यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल ट्रैवेल विथ जो में दो महीने पहले ही डाला था। इस वीडियो को देखने के बाद यह पता चलता है कि ज्योति अकेली नहीं थी, बल्कि भारतीयों के एक ग्रुप के साथ वह लाहौर गई थी जहां उसने एक मंदिर का भी दर्शन किया था। संभवतः इतने सारे लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से एके-47 से लैस बंदूकधारियों को तैनात किया गया था। इस वीडियो में यह दिखता है कि ज्योति और बाकी लोगों ने लाहौर के अनारकली बाजार का भ्रमण किया था। छह पुलिस वाले उनकी सुरक्षा में तैनात थे।

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद 15 मई को ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। बताया गया है कि इस ऑपरेशन के दौरान वह पाकिस्तानी एजेंटों के साथ संपर्क में थी। वह पाकिस्तान तीन बार जा चुकी है। इस साल मार्च और अप्रैल में गयी थी जबकि 2023 में भी वह पाकिस्तान गई थी। इसके साथ ही वह, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और चीन भी गई थी। पहलगाम आतंकी हमले से पहले वह कश्मीर की कई जगहों में घूमी थी जिनमें पहलगाम भी शामिल था। इसके अलावा वह देशभर की कई चचित जगहों और धार्मिक स्थानों का भी दौरा कर चुकी है। अब हरियाणा पुलिस और देश की खुफिया जांच एजेंसियां तहकीकात कर रही हैं कि ज्योति का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संपर्क था कि नहीं, और अगर था तो वह किस हद तक।

ज्योति ट्रैवल वीथ जो नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थी। वह पाकिस्तान दिल्ली स्थित दूतावस के एक अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी। भारत ने दानिश को देश से निकाल दिया था। माना जा रहा है कि दानिश ने उसे पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों से मिलाया था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here