जयपुर में एक खौफनाक मंजर देखने को मिला। तीन दोपहिया वाहन चालकों को ठोकर मारते हुए और घसीटते हुए सफेद रंग की यह एसयूवी कार आगे निकल गयी। जयपुर में यह घटना सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे घटी है। उस्मान खान को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन उसने तीन लोगों की जान ले ली है। छह लोग घायल हैं। जयपुर के नाहरगढ़ थाना से कुछ दूरी पर संतोषी माता मंदिर के निकट यह घटना घटी है। घटना स्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरे की मौत अस्पताल ले जाने पर हुई। तीसरे व्यक्ति की मौत आज सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में हुई।
सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो में साफ दिख रहा है कि सफेद कार किस तरह से तीन बाइक और स्कूटी को सामने से टक्कर मार रही है। इनमें से दो बाइक सवार उछल करा आगे गिरते हैं जबकि कुछ किनारे की तरफ। एक व्यक्ति कार के नीचे घसीटता हुआ दिखता है। घटना के दौरान मौजूद रह एक व्यक्ति ने बताया कि उसने कार का पीछा कर उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन जब नहीं रुका तो उसने स्टेयरिंग को घुमा दिया जिससे कार एक दीवार से टकरा कर रुक गयी। कार चालक का परिचय उस्मान खान के तौर पर आया जिसकी उम्र पचपन साल है। पुलिस ने बताया है कि वह बेहद नशे में था। पुलिस ने उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस्मान कांग्रेस जिला कमेटी का उपाध्यक्ष है लेकिन अब कांग्रेस पार्टी ने उसे निलंबित कर दिया है। इसके साथ कांग्रेस ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई के साथ पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।
क्या यह घटना ठीक वैसी घटना है जैसा कि यूरोप में दिखायी देती है जहां आतंकी कार या ट्रक लोगों के बीच घुसा देते हैं और जान ले लेते हैं। फिलहाल इसकी संभावना कम दिखती है लेकिन भाजपा विधायक बालमुकुंड आचार्य ने आरोप लगाया है कि तीन लोगों की जान लेना वाला उस्मान खान ने जानबूझकर अपनी कार से लोगों को टक्कर मारी है। उसे फांसी पर लटकाना चाहिए। भाजपा विधायक के आरोप में कितना दम है, यह तो जांच-पड़ताल कर पुलिस ही बता पायेगी, लेकिन जयपुर के नाहरगढ़ इलाक में जरूर इस घटना के बाद तनाव दिख रहा है।