आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू हो रही है। अकसर होता है कि कोई टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीमें प्रैक्टिस मैच खेलती हैं। लेकिन भारत ने इस बार कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने का फैसला किया है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहीं पांच टीमों ने जरूर प्रैक्टिस मैच खेलने का फैसला किया है।
पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप के शुरू होने से पहले भारत ने एक प्रैक्टिस मैच बांग्लादेश के साथ खेला था और उसमें जीता भी था। लेकिन इस बार कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले कोई भी मैच नहीं खेलने का फैसला किया है। दरअसल भारत ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की एकदिवीसय सीरीज खेली है और वे तीनों मैच जीते हैं। इंग्लैंड को 3-0 से हारने वाले भारतीय टीम जस की तस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाएगी। यानी सभी खिलाड़ियों ने पर्याप्त प्रैक्टिस कर लिया है। इसलिए बीसीसीआई ने भी टीम का कोई प्रैक्टिस मैच नहीं रखा है।
टीम इंडिया के तीन ग्रुप मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई पहुंच जाएगी। भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ है। दूसरा और महत्वपूर्ण मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी को है जिसके सारे टिकट एक घंटे में ही बिक गये थे। तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ है। भारत अगर सेमीफाइल और फाइनल में पहुंचता है तो दोनों मैच दुबई में खेले जाएंगे। लेकिन अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचा तो वह मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा।
भारत के साथ ही इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया भी कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेल जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेली है। पांच टीमें बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका प्रैक्टिस मैच 14-17 फरवरी के बीच खेलेंगी। मजे की बात है कि पाकिस्तान ने अपनी तीन टीमें प्रैक्टिस मैच के लिए बनायी हैं। ( Photo-X )