पाकिस्तान की मेजबानी में बुधवार से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। भारत अपना पहला मैच दुबई में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने से पहले ही भारतीय टीम में असंतोष और मतभेद की खबरें आ रही हैं। एक प्रमुख खिलाड़ी हेड कोच गौतम गंभीर के निर्णय से नाराज है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने दो विकेटकीपर केएल राहुल और ऋषभ पंत को चुना है। यही टीम अभी हाल में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में खेली थी। केएल राहुल ने तीनों मैचों में विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। राहुल ने पहले दो मैचों में बल्ले से कोई खास रन नहीं किया था लेकिन तीसरे मैच में वह जरूर 40 रन बनाने में कामयाब हुए थे। कोच गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर के रूप में राहुल को ही प्राथमिकता देने की घोषणा पहले ही कर दी है। यानी चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल ही विकेटकीपर के रूप में टीम का हिस्सा रहेंगे। लेकिन ऋषभ पंत कोच के इस फैसले से असंतुष्ट हैं।
सूत्रों का कहना है कि ऋषभ ने अपनी नाखुशी टीम मैनेजमेंट से जतायी है। वह इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि उन्हें टीम के एकादश में नहीं रखा जाएगा। गौरतलब है कि ऋषभ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और टी20 विश्व कप में भारत के विकेटकीपर थे। ऋषभ को लगता है कि उन्हें भी खेलने का मौका मिलना चाहिए। अभी जब दुबई पहुंच कर टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस में पसीना बहा रहे है, तो ऋषभ को भी देखा जा रहा है कि वह कीपिंग के साथ ही बैटिंग का भी अभ्यास कर रहे हैं। वह अपने अभ्यास में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। अब देखना है कि ऋषभ की इच्छा को कोच गंभीर कितना महत्व देते हैं।