चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान देश पाकिस्तान ने आखिर अपनी टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान आठ देशों में से सबसे बाद में अपनी टीम की घोषणा करने वाला देश है। पाकिस्तान अब तक अपने विस्फोटक बल्लेबाज सैम अयूब के फीट होने का इंतजार रहा था, लेकिन वह फीट नहीं हो पाये हैं और टीम में उनका नाम नहीं है। अलबत्ता पाकिस्तान ने 2027 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में एक बड़ी भूमिका निभाने वाले फकर जमान को जरूर टीम में शामिल किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार की शाम अपनी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा की। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाया गया है जबकि सलमान अली आगा को उपकप्तान। इस टीम में 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के तीन खिलाड़ी बाबर आजम, फकर जमान व फहीम अशरफ शामिल हैं। वहीं 2023 के एकदिवसीय विश्वकप में शामिल बाबर और फकर के साथ ही हरीश रऊफ, शाहिन शाह अफरीदी और साउद शकील को टीम में जगह मिली है।
पाकिस्तान में क्रिकेट के जानकार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अनुभवी बल्लेबाज फकर जमान को टीम में शामिल करने की मांग रहे थे। पिछले साल टीम की अंदरूनी कलह की वजह से फकर को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए पूर्व पाक क्रिकेटर भी फकर को टीम में रखने की मांग कर रहे थे। चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी का पाकिस्तान होस्ट है, इसलिए टीम को जिताने के इरादे से फकर को टीम में जगह दी गई है। पिछले टी20 विश्व कप में फकर ने 303 रन बनाये थे जो टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
पीसीबी के नेशनल सिलेक्शन कमेटी के सदस्य अशद शफीक ने टीम की घोषणा को लेकर कहा कि फकर जमान टीम में लौटे हैं जो टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। उनके अलावा प्रत्येक खिलाड़ी का रोल साफ है और उसके मुताबिक उनका चयन किया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने ही देश में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा। इस सीरीज की टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी वाली ही रहेगी।
पाकिस्तानी टीमः मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फकर जमान, कमरान गुलाम, साउद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हरीस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहिन शाह अफरीदी
(फाइल फोटो, एक्स)