Saturday, March 15, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का चयन टला, अब इस दिन होगी खिलाड़ियों के नामों की घोषणा

फरवरी-मार्च के बीच पाकिस्तान और दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होना है। इसके लिए टीम इंडिया का चयन रविवार को होना था लेकिन खिलाड़ियों का चयन अब टल गया है। अगले कुछ दिन में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का चयन किया जाएगा।

आईसीसी ने पांच सप्ताह पहले मांगी है टीम की सूची

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक आज यानी शनिवार को बीसीसीआई की एक महत्वपूर्ण बैठक है। इस बैठक के बाद अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति बैठकर चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही इस महीने शुरू होने वाले भारत-इंग्लैंड टी20 और एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम का चयन करने वाली थी। लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है। बीसीबीआई ने अभी हाल में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया सीरीज की दुहाई देते हुए आईसीसी से टीम के चयन के लिए और समय मांगा है। आईसीसी के नियम के मुताबिक किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के शुरू होने से एक महीना पहले ही हर प्रतिभागी देश को अपनी टीम के सदस्यों के नामों का ऐलान कर देना होता है। लेकिन इस बार आईसीसी ने पांच सप्ताह पहले ही टीम के नाम देने के लिए प्रत्येक बोर्ड को कहा था।

19 जनवरी को टीम की घोषणा संभव

सूत्रों का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 जनवरी को हो सकता है। उसी दिन चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो रही है। कराची में पहला मैच मेजबान देश पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। दरअसल भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी आदि  चोट से गुजर रहे थे। इसलिए बीसीसीआई थोड़ा और समय लेकर उनके पूरी तरह के फीट होने का इंतजार करना चाहता है। एनसीए से क्लियरेंस मिलने के बाद ही इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा।

टी20 सीरीज के लिए टीम घोषणा आज या कल संभव

इंग्लैंड की टीम पांच टी20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलने लिए भारत का दौरान करने वाली है। टी20 के मैच 22 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलेंगे। इसलिए सबसे पहले टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की जाएगी। यह सूचना है कि पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में जो भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलने गयी थी, कमोबेश वही टीम चुनी जाएगी। एक बदलाव हो सकता है तो श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिल सकती है। क्योंकि श्रेयस अय्यर ने मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस टीम में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की चुनने की संभावना कम है क्योंकि उन्हें एक दिवसीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में रखने की पूरी संभावना है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here