Friday, March 14, 2025

चीन भेजने के लिए रखे गये एक करोड़ के बाल को चोरों ने गोदाम से उड़ाया

चीन भेजने के लिए रखे गये कीमती बाल के बंडलों को चोरों ने चुरा लिया है। यह हैरतअंगेज घटना घटी है बेंगलुरू शहर में। मंदिरों और सैलूनों से इकट्ठा किये गये बालों की कीमत करीब एक करोड़ की थी। अब पुलिस यह जांचने में लगी है कि आखिर किस उद्देश्य से बालों की चोरी की गई है।

बाल चोरी की घटना बेंगलुरू के लक्ष्मीपुर क्रॉस इलाके की है जो 28 फरवरी को घटी थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है। छह लोगों ने चोरी की वारदात तो अंजाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन, वर्मा और हांगकांग निर्यात करने के उद्देश्य से लक्ष्मीपुर क्रॉस इलाके के एक गोदाम में 830 किलो बाल 27 थैलों में रखे गये थे। इनकी कीमत करीब एक करोड़ की थी। कुछ दिनों पहले ही विग बनाने वाला चीन का एक व्यवसायी आकर बालों को देख गया था। लेकिन उससे पहले ही चोर गोदाम में धावा बोलकर सारे बाल उड़ा ले गये। गोदाम के मालिक वेंकटस्वामी के ने चोरी के संबंध में एफआईआर दर्ज करायी है

हेयर ट्रे़डर ने बताया है कि घटना के दिन अहले सुबह एक महिंद्रा बोलेरो में छह लोग आये थे। उन्होंने रड के सहारे गोदाम के शटर को तोड़ दिया और उसके बाद बालों वाले बैग को गाड़ी में भर कर चलते बने। एक स्थानीय निवासी ने भी गिरोह को बैग लोड करते हुए देखा। उसे लगा कि गोदाम का मालिक ही ये काम करवा रहा है। बैग गाड़ी में रखने वाले तेलगू बोल रहे थे और एक-दूसरे को निर्देश दे रहे थे कि एसयूवी के अंदर बैग कैसे रखा जाए। हालांकि वहां से गुजर रहे एक दूसरे व्यक्ति को यह काम संदेहपूर्ण लगा और उसने पुलिस के हेल्प नंबर पर फोन कर घटना और जगह की जानकारी दी। जब पुलिस की एक पेट्रोल गाड़ी वहां पहुंची तो पाया कि गोदाम का शटर आधा खुला हुआ है।

बेंगलुरू ने पुलिस बाल चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी है। पुलिस का अनुमान है कि चोरों को गोदाम में बाल होने की पहले से जानकारी होगी। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि गोदाम मालिक के साथ काम करने वाले कर्मचारियों की मिलीभगत से यह चोरी की गई है या फिर किसी बाहरी गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

गौरतलब है कि दुनियाभर में ह्यूमन हेयर का बड़ा कारोबार है और इसमें भारत का बड़ा योगदान है। भारत से चीन, जापान, हांगकांग, म्यांमार आदि देशों में बालों का निर्यात किया जाता है। भारत में उच्च कोटि का मानव बाल मिलता है। इनकी कीमत प्रति किलो 30 हजार रुपये तक की हो सकती है। ( प्रतीकात्मक फोटो- एक्स )

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here