भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की कार्यशैली को लेकर न सिर्फ सीनियर खिलाड़ियों में बेचैनी है, बल्कि मैदान के बाहर भी नाराजगी देखी जा रही है। कोच के तौर पर गंभीर के लिये फैसले खासकर टीम सलेक्शन को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। अब पूर्व तेज गेंदबाज और पूर्व कमेंटेटर जहीर खान ने गंभीर के फैसले को टीम के खिलाड़ियों में न सिर्फ असुरक्षा की भावना भरने वाला बताया है, बल्कि उनके फैसले को पूर्वाग्रह से ग्रसित भी बताया है।
जहीर खान और गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिए कई मैच साथ में खेले हैं। लेकिन मौजूदा दौर में गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद जिस तरह से टीम सलेक्शन किया गया है, उसे लेकर कुछ अन्य पूर्व क्रिकेटरों की भांति अब जहीर खान ने अपना असंतोष जाहिर किया है। उन्होंने क्रिकबज के साथ बातचीत में खास कर श्रेयस अय्यर के साथ जो हुआ है, उस पर नाखुशी जाहिर की है। अय्यर को इंग्लैंड के साथ प्रथम मैच में बाहर रखने का फैसला किया गया था। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को ओपनर के रूप में लिया गया था। लेकिन विराट कोहली की चोट की वजह से श्रेयस अय्यर को टीम में मौका दिया गया। जहीर कहते हैं कि अय्यर में पिछले विश्व कप में 500 से अधिक रन बनाये थे तो ऐसे खिलाड़ी को कैसे नहीं खेलाने का फैसला किया गया।
गौतम गंभीर ने नंबर पांच पर बैटिंग करने वाले केएल राहुल की जगह अक्षर पटेल को तरजीह दी जबकि राहुल पांच नंबर के विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं। वहीं कुलदीप यादव को ड्रॉप किया गया जबकि वह भारतीय स्पिन आक्रामण के मुख्य हथियार हैं। वहीं कुछ सालों से टीम के हिस्सा रहे अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को तरजीह दी गई। गंभीर के इन फैसले पर जहीर ने ताज्जुब प्रकट किया है। साथ ही उन्होने गंभीर को चेतावनी देते हुए उन्हें अधिक लचीला रुख अपने की हिदायत दी है। गंभीर को टीम में असुरक्षा की भावना पैदा करने से बचने की सलाह भी दी। जहीर की तरह ही पूर्व वरिष्ठ क्रिकेटर श्रीकांत ने खासकर केएल राहुल को पांच नंबर की जगह छह नंबर पर भेजने के गंभीर के फैसले की आलोचना की है। उनका कहना कि एक अच्छे बल्लेबाज की प्रतिभा कुंठित की जा रही है।