Thursday, March 13, 2025

क्या चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के बाद संन्यास की घोषणा करेंगे रोहित शर्मा?

क्या चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा? क्या रोहित शर्मा रविवार के दिन संन्यास की घोषणा कर देंगे? ये ऐसे सवाल हैं जिन पर चर्चा अब शुरू हो गयी है। पत्रकार और टीवी प्रेजेंटर से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक इस पर बातें कर रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी इसपर अपनी राय दे रहे हैं। लेकिन रोहित शर्मा क्या करेंगे, यह तो स्वयं रोहित शर्मा ही जानते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का जो भी नतीजा हो, लेकिन यह इतिहास में दर्ज हो गया है कि रोहित शर्मा भारत के सफलतम कप्तानों में से एक हैं। अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीत जाता है तो वह एमएस धोनी के बाद ऐसे दूसरे कप्तान होंगे जिनके खाते में टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी शामिल होंगे। हालांकि वह ऐसे पहले कप्तान बन गये हैं जिनके  कप्तान रहते भारत चार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। रोहित के अलावा यह कारनामा और किसी ने नहीं किया है। रोहित की कप्तानी में भारत टेस्ट चैंपियनशिप, एकदिवसीय विश्वकप, टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है।

एकदिवसीय और टी20 में सबसे सफलतम कप्तान

कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का शानदार रिकॉर्ड रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने कुल 141 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है जिनमें से वह 102 जीते हैं जबकि मात्र 33 मैचों में ही हारे हैं। दो मैच टाई रहा है जबकि तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। दो मैचों का नतीजा नहीं आया है। रोहित शर्मा का किसी भी भारतीय कप्तान से अधिक जीत का प्रतिशत एकदिवसीय मैचों में रहा है जो 74.54 है। उन्होंने कुल 55 मैचों में कप्तानी की है जिनमें से 41 जीते हैं जबकि मात्र 12 मैच ही हारे हैं। एक मैच टाई रहा है जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला है। टी20 फॉर्मेट में भी रोहित की कप्तानी जबरदस्त रही है और वह 74.41 फीसदी से अधिक मैच जीते हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल 62 मैचों में कप्तानी की है जिनमें वह 49 में जीते हैं जबकि 12 में हारे हैं। एक मैच टाई रहा है। उसी तरह से एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है।

टेस्ट में उतने प्रभावी नहीं रहें 

रोहित शर्मा टेस्ट में कप्तान और खिलाड़ी के रूप में उतने प्रभावी नहीं रहे हैं जितने की वह एकदिवसीय और टी20 थे। भारत में न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 और फिर ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से हार की वजह से उनका रिकॉर्ड थोड़ा खराब हुआ। लेकिन फिर उनका रिकॉर्ड नकारात्मक नहीं हुआ है। रोहित ने कुल 24 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिनमें वह 12 में जीते हैं और 9 में हारे हैं। तीन टेस्ट ड्रॉ रहा है। भारत का आगामी टेस्ट दौरा जून में इंग्लैंड का है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए संभव है कि उन्हें टीम में न चुना जाए। लेकिन यह नौबत तभी आयेगी जब वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रिटायरमेंट की घोषणा नहीं करते हैं। बहुत संभव है कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सम्मान के साथ संन्यास ले लें।

मुंबई को बनाया पांच बार आईपीएल चैंपियंस

रोहित शर्मा आईपीएल के भी एक सफल कप्तान हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का चैंपियंस बनाया है। आईपीएल के इतिहास में रोहित के अलावा केवल एमएस धोनी ही हैं जिन्होंने भी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग को पांच बार चैंपियंस बनाया है। रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 158 मैचों में कप्तानी की है और इनमें से 87 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 67 मैच हारे हैं। चार मैच टाई रहे हैं।

रोहित को लेकर बीसीसीआई में बेचैनी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर जब मैदान के बाहर एक खामोश सी हलचल है तो इधर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) में भी रोहित को लेकर एक अलग तरह की बेचैनी है। रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर की बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बात हुई थी। उस दौरान रोहित को स्पष्ट रूप से कहा गया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने भविष्य को लेकर सोचे। ऐसा लगता है कि बोर्ड यह उम्मीद कर रहा है कि रोहित खुद अपने संन्यास की घोषणा कर दें। हालांकि रोहित ने यह भी कहा था कि उनमें अब भी क्रिकेट बाकी है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा है कि यह नहीं भूलना चाहिए कि रोहित ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीता था और अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका परफॉर्मेंस एक कप्तान के तौर पर बहुत अच्छा रहा है है। लेकिन बीसीसीआई यह भी देख रहा है कि 2027 में जो एकदिवसीय विश्वकप होगा, उसे देखते हुए नये कप्तान को कम से कम टीम के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए दो साल का समय मिले।

धोनी और कोहली की राह पकड़ेंगे रोहित?

रोहित शर्मा को भी 2023 के विश्व कप के पहले दो साल का समय मिला था। उसके पहले 2019 के विश्व कप से दो साल पहले विराट कोहली के लिए भी धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी। तो रोहित शर्मा क्या करेंगे। वह खेलते रहेंगे या फिर रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के बाद दुबई में ही अपने संन्यास की घोषणा कर देंगे? यह तो उस दिन ही पता चलेगा। हालांकि रोहित शर्मा के फैंस चाहते हैं कि टीम में नहीं चुने जाने की परिस्थितियों से बेहतर है कि हिटमैन सम्मान के साथ संन्यास की घोषणा कर दें। ( फोटो – एक्स एवं अन्य सोशल मीडिया )

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here