Monday, April 28, 2025

कौन हैं हिमांशी नरवाल जो बनी पहलगाम आतंकी हमले की चर्चित चेहरा?

दुनिया में बहुत से घटनाएं हुई हैं और उन घटनाओं की कोई एक ऐसी तस्वीर होती है जो उस घटना की यादगार बन जाती है। पहचान बन जाती है। मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की भी एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई जो आज इस आतंकी घटना की पहचान बन गयी है। जमीन पर गमशुदा बैठी एक महिला और बगल में पड़ी उसकी पती की लाश। जी हां, यह तस्वीर है हिमांशी नरवाल की जो अपने मृत पति लेफ्टिनेंट विनय कुमार नरवाल के पास बैठी है। अभी कुछ देर पहले ही आतंकियों ने उनकी पति की गोली मार कर हत्या कर दी थी। हिमांशी का एक छोटा से वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वह रोते हुए किसी स्थानीय व्यक्ति को बता रही थी कि किसने उनके पति को मार दिया। वह कह रही थी कि हम भेलपुरी खा रहे थे। तभी वे आये और कहा कि यह मुस्लिम नहीं है और गोली मारी दी।

लेफ्टिनेंट विनय कुमार नरवाल हरियाणा के करनाल के सेक्टर सात के निवासी थे जिनकी गुरुग्राम की रहने वाली हिमांशी के साथ 16 अप्रैल को मसूरी में शादी हुई थी। 19 अप्रैल को करनाल में शादी का रिसेप्शन हुआ था। उसके बाद 21 अप्रैल को विनय और हिमांशी हनीमून मनाने कश्मीर चले गये थे। विनय अपने माता पिता के इकलौती पुत्र थे। उनकी एक बहन भी है। हिमाशी दिल्ली विश्वविद्याल से पीएचएडी कर रही हैं। साथ ही गुरुग्राम में जॉब भी करती हैं। विनय ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और तीन साल पहले भारतीय नौसेना ज्वाइन किया था। अभी वह अपनी शादी की छुट्टी में आये थे जो उनकी जीवन की अंतिम छुट्टी बन गयी।

बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नौसेना द्वारा जब अपने शहीद लेफ्टीनेंट विनय कुमार नरवाल को अंतिम विदाई दी गयी थी तो उस समय हिमांशी भी अपने परिवार के साथ मौजूद थीं। उन्होंने आंसुओं में डूबे और भर्राते हुए गले से अपनी पति को विदाई दी, और कहां हम सब को आप पर बहुत गर्व है और हमेशा गर्व रहेगा।

मीडिया खबरों के मुताबिक मंगलवार को आतंकी हमले के बाद हिमांशी ने अपने घर गुरुग्राम में अपने भाई को फोन कर बताया था कि आतंकियों ने विनय को मार दिया है, लेकिन भाई को यह विश्वास नहीं हुआ और उसे लगा कि वह मजाक कर रही है। लेकिन कुछ देर बाद हमले की खबर मीडिया और सोशल मीडिया में आने लगी। हिमांशी का अपने पति विनय के पास बैठा फोटो भी दिखने लगा। तब उन्हें सच्चाई का एहसास हुआ। उसके बाद हिमांशी और विनय के परिवार तुरंत पहलगाम के लिए कल ही रवाना हो गये थे।

Latest news
Related news

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here