Saturday, March 15, 2025

कोलकाता में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कौन सी सख्ती से गुजरना पड़ रहा

कोलकाता में इंग्लैंड के साथ टी20 मैच खेलने के लिए पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को आने-जाने के लिए कोई स्पेशल सुविधा नहीं मिल रही है। बीसीसीआई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को कोलकाता में सख्ती से पालन किया जा रहा है जिससे सभी खिलाड़ी एकसाथ टीम बस में स्टेडियम आ रहे हैं और फिर प्रेक्टिस के बाद वापस होटल लौट जा रहे हैं। इडेन गार्डेंस में भारत-इंग्लैंड का पहला टी20 मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा जिसके लिए तीन दिनों का कंडिशनिंग कैंप इडेन गार्डेंस में चल रहा है।

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने क्या कहा

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि एसोसिएसन को बीसीसीआई से खिलाड़ियों के लिए 10 बिंदुओं वाला दिशा-निर्दश मिला है। बीसीसीआई के प्रत्येक निर्देश को पालन करने में गंभीरता दिखाई जा रही है। बीसीसीआई के निर्देश का पालन करते हुए हम किसी भी खिलाड़ी के लिए विशेष तथा अलग से कोई सुविधा नहीं दे रहे हैं। टीम के लिए एक बस की व्यवस्था की गई है। किसी क्रिकेटर के लिए निजी गाड़ी की व्यवस्था नहीं है। सभी खिलाड़ी प्रेक्टिस के लिए एकसाथ आ रहे हैं और फिर प्रेक्टिस के बाद वापस लौट जा रहे हैं।

गंभीर के फैसले को बीसीसीआई ने माना

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद से बीसीसीआई ने समीक्षा बैठक कर खिलाड़ियों के लिए कई फैसले किये हैं। खास कर हेड कोच गौतम गंभीर ने इस बात पर ऐतराज जताया था कि ऑस्ट्रेलिया में कुछ खिलाड़ी अपनी निजी गाड़ी से आना-जाना कर रहे थे। गंभीर चाहते थे कि एक टीम के रूप में सभी खिलाड़ी एकसाथ ट्रैवेल करें। गंभीर की हिदायत को बीसीसीआई ने महत्व देते हुए सभी खिलाड़ियों के लिए यह नियम तय कर दिया कि अब से किसी भी दौरे पर टीम का प्रत्येक सदस्य टीम बस में ही सफर करेगा। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों में एकता की भावना भरने के लिए ही सबको टीम बस में जाने के लिए अनिवार्य कर दिया है।

बीसीसीआई के इस फैसले के बाद अब कोलकाता में यह दिखाई दे रहा है कि इडेन गार्डेंस में प्रेक्टिस के लिए सभी खिलाड़ी एक बस में आते हैं और फिर उसी बस में प्रैक्टिस के बाद होटल लौट जाते हैं।

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here