कोलकाता में 2023 की घटना की फिर से पुनरावृत्ति हुई है जिसमें एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट ध्वस्त हो गया जिसकी चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि आज जो अपार्टमेंट धराशायी हुआ है, उसमें किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि इस अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने फ्लैट खाली कर दिया था।
दक्षिण कोलकाता के वाघाजतीन इलाके की विद्यासागर कॉलोनी में आज दिन के समय चार मंजिला इमारत उस समय एक दूसरे मकान पर गिर गई जब इस अपार्टमेंट की लिफ्टिंग यानी ऊंचा करने का काम किया जा रहा था। हरियाणा से बुलाये गए मिस्त्री बिल्डिंग की नींव में यंत्र लगाकर उसे ऊंचा करने का काम कर रहे थे। लेकिन बिल्डिंग अचानक से गिर गयी। इससे आप-पास में अफरा-तफरी मच गई। जिस मकान पर यह बिल्डिंग गिरी, उसमें कोई नहीं था जिससे कोई घायल या हताहत नहीं हुआ।
इलाके की पार्षद मिताली बनर्जी ने बताया कि शुभ अपार्टमेंट नामक यह बिल्डिंग करीब 11 साल पहले बनी थी। लेकिन धीरे-धीरे बिल्डिंग कुछ झुक गई थी। इसको ठीक करने लिए हरियाणा से मिस्त्री बुलाकर काम कराया जा रहा था। पार्षद ने कहा कि उन्होंने प्रमोटर को मना किया था। उन्होंने नगर निगम से इस काम की अनुमति भी नहीं ली थी। इलाके के लोगों का कहना है कि बिल्डिंग जिस जगह पर बनी थी, वहां पहले पानी जमा रहता था। उनका कहना है कि बिल्डिंग को नियमों की अनदेखी कर बनाया गया था। घटना के बाद से प्रमोटर का कोई अता-पता नहीं चल रहा है।
गौरतलब है कि 2023 में कोलकाता के गार्डेनरीच इलाके में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट गिर गया था जिसकी चपेट में आकर 17 लोगों की मौत हो गई थी। विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि सरकारी अधिकारियों, सत्ताधारी नेताओ और मंत्रियों की मिलीभगत से कोलकाता और राज्य के दूसरे शहरों में सारे नियमों को ताक पर रख कर बिल्डिंगें बनाई जा रही हैं।