एक कमेडी शो के दौरान आपत्तिजनक बातें कहने के लिए यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया और कमेडियन समय रैना के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज करायी गई है। पुलिस के साथ ही महिला आयोग के पास भी शिकायत की गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अगर कोई अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता के नाम पर दूसरों की अभिव्यक्ति को बाधित करता है या फिर समाज में गंदगी फैलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विवाद का जड़ समय रैना का शो इंडियाज गोट लेटेंट का एक वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणवीर अल्लाहाबादिया एक प्रतिभागी से पूछते हैं कि तुम जिंदगी भर अपने माता-पिता को सेक्स करते हुए देखते रहोगे या उसमें सहभागी भी बनोंगे। इस दौरान समय रैना भी गाली देते हुए देखे जाते हैं। जज के पैनल में बैठे रणवीर अल्लाहाबादिया और समय रैन के साथ ही आशिष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखीजा भी शामिल हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में इनके खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है और सरकार से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस सिलसिले में ही मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग के पास शिकायत दर्ज करायी गयी है। मुंबई के वकीलों ने यह शिकायत दर्ज करायी है।
रणवीर अल्लाहाबादिया और समय रैना के शो में पूछे गये सवाल के संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में मुझे पता चला है लेकिन मैंने यह देखा नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन यह स्वतंत्रता तब खत्म हो जाती है जब आप दूसरों की स्वतंत्रता का हनन करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय समाज का कुछ नियम है, अगर को इस नियम को भंग करता है तो निश्चित रूप से यह गलत है। उन्होंने कहा कि जरूरी कार्रवाई की जाएगी। ( फोटो-एक्स)