Friday, October 17, 2025

कनाडा में क्या मिले मोदी-मेलोनी कि सोशल मीडिया पर अजब-गजब मीम्स और कमेंट्स की भरमार

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 समिट में शामिल होने के लिए कनाडा गये तो भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात की प्रतीक्षा थी। क्योंकि यह कोई आम मुलाकात नहीं होनी थी, बल्कि मोदी और मेलोनी, जिन्हें अब संयुक्त रूप से मेलोडी के नाम से भी जाना जाता है, दुनिया के लोकप्रिय नेता हैं और इन दोनों की आपस में बड़ी अच्छी कमेस्ट्री है। इनकी मुलाकातों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छायी रहती हैं और दोनों नेताओं के समर्थक दिल खोलकर अपने उद्गार प्रकट करते हैं। इस बार भी ऐसा हुआ।

कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कननास्किस में जी-7 समिट में मोदी और मेलोनी दिल खोलकर मिले। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनो की बातों पर मोदी जोर से हंसते हुए दिखाई दिये। स्वयं मेलोनी ने एक्स पर पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इटली और भारत, एक गहरी दोस्ती से जुड़े हुए हैं।’ मेलोनी के इस पोस्ट को 16 घंटे के अंदर करीब डेढ़ करोड़ लोग देख चुके थे, वहीं पीएम मोदी ने मेलोनी के इस पोस्ट को रिट्वीट करत हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। भारत और इटली की दोस्ती लगातार मजबूत होती रहेगी, जिससे हमारे लोगों को बहुत फायदा मिलेगा।’ पीएम मोदी के इस पोस्ट को भी एक करोड़ 30 लाख लोग देख चुके हैं। गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी की मुलाकात भारत में हुए जी 20 समिट, दुबई में हुए सीओपी28 समिट में भी हो चुकी है।

कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कननास्किस में तीन दिनों तक चले G7 समिट के समापन के दौरान संयुक्त फोटो सेशन के दौरान भी दिखा कि जॉर्जिया किस तरह से पीएम मोदी की तरफ आकर्षित दिख रही थीं।

मोदी और मेलोनी यानी मेलोडी को लेकर एक्स पर मजेदार कमेंट और मीम्स देखने को मिले। हालांकि गंभीर किस्म के सवाल पूछते कमेंट भी थे। सोनाली मिश्रा ने मोदी और मेलोनी की तस्वीर का उल्लेख कर लिखा कि वह ( मेलोनी) हमेशा उन्हें प्यार भरी आंखों से देखती हैं। वहीं माला नामक यूजर ने बिहार चुनाव के मद्देनजर लिखा- लोकसभा के बाद नीतीश और नायडू को मेरा नंबर देने का लालच देकर फंसाये हुए हो ना। मेलोनी द्वारा पोस्ट किये गये फोटो, जिसमें मेलोनी मोदी की तरफ एक उंगली से इशारा कर कुछ कह रह रही है, को पोस्ट कर रजत नामक यूजर ने लिखा-मैं हमेशा जानती हूं कि आप श्रेष्ठ हैं, मैं आपकी तरह बनने की कोशिश कर रही हूं।

वहीं ब्रजेश प्रसाद ने पिछले दिनों भारत-पाक संघर्ष की तरफ इशारा कर लिखा- इसका क्या मतलब है। क्या इटली ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत का पक्ष लिया। और क्या पाकिस्तानी धरती से आतंकवाद के खात्मे के लिए कुछ कहा। जीसीपी नामक हैंडल से लिखा गया कि मेलोनी हमेशा मोदी को पंसद करती हैं। शायद वह उनके मोह में पड़ गई हैं। रॉकी ने एक पुराना वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-ऐसी ही तस्वीर की उम्मीद थी। इस क्षण का इंतजार था।

खुरपेंच नामक हैंडल से लिखा गया-जब प्रेम गहरा होता है, तो वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। लोग बात करते हैं, “देखो, वो दोनों कितने अच्छे लगते हैं” या “उन दोनों का प्रेम कितना सच्चा है।” स्माल टाउन गर्ल्स नामक एक्स हैंडल से लिखा गया- इस कमेंट बॉक्स में पाकिस्तानी भिखारी आखिर क्यों रो रहे हैं। निखिल ने लिखा- पीएम मोदी के चेहरे पर गर्मजोशी भरी मुस्कुराहट मुश्किल से दिखती है और ऐसा लगता है कि यह सिर्फ मेलोनी के लिए आरक्षित है। साफ है कि दोनों एक मजबूत दोस्ती निभाते हैं।

वहीं मिस्टर वर्मा ने मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का एक वीडियो जारी कर लिखा है- मोदी जी आयेंगे कि नहीं। दरअसल इस वीडियो में मैक्रों मेलोनी के कान में कुछ फुसफुसाते हुए कह रहे हैं। इसपर ही मिस्टर वर्मा ने लिखा-मोदी जी आयेंगे कि नहीं। जाहिर इसका अर्थ है कि मेलोनी और मोदी की गहरी दोस्ती है तो मेलोनी को पता होगा कि मोदी समिट में हिस्सा लेने के लिए कनाडा आने वाले हैं कि नहीं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here