Friday, March 14, 2025

ऋचा घोषः लेडी धोनी के बारे में जानिये यहां सब कुछ

भारतीय क्रिकेट फैंस ने यह बहुत देखा है कि किस तरह से छक्का मारकर महेंद्र सिंह धोनी मैच जिताते थे। शुक्रवार की रात धोनी की याद 21 वर्ष की ऋचा घोष ने दिला दी। उन्होंने छक्का मारकर वुमन प्रीमियर लीग का मैच आरसीबी को जिता दिया। डब्ल्यूपीएल 2025 के पहले ही मैच में ऋचा ने मात्र 27 गेंदों में 64 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस लेडी धोनी का आज हर कोई दीवाना हो गया है। महिला क्रिकेट की इस उभरते सितारे पर डब्ल्यूपीएल के इस सीजन पर सबकी नजरें बनी रहेंगी।

मात्र 16 साल की उम्र में भारत के लिए खेला

भारत के पूर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की तरह ही ऋचा घोष भी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर की रहने वाली हैं। उनका जन्म 28 सितंबर 2003 को सिलीगुड़ी में हुआ था। उनके पिता मानवेंद्र घोष भी क्लब क्रिकेट खेलते थे और फिर बाद में अंपायर बन गये। उनके साथ ऋचा चार साल की उम्र से मैदान में जाने लगी थीं और क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। इसका ही नतीजा है कि वह मात्र 11 साल की उम्र में बंगाल अंडर 19 टीम में चुन ली गई थीं और अगले साल अंडर 23 टीम में चुनी गईं। 13 साल की उम्र तो वह बंगाल की महिला टीम की तरफ से खेलने भी लगीं। और जब वह मात्र 16 साल की ही थीं तभी उन्हें बीसीसीआई ने भारतीय राष्ट्रीय महिला टी20 टीम में चुन लिया।

सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड

ऋचा घोष मूलतः एक विकेटकीपर हैं, लेकिन बल्लेबाजी भी अच्छी करती हैं। उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच, जो कि टी20 था, 12 फरवरी 2020 को मेलबॉर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। ऋचा ने भारत के लिए अब तक कुल 62 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 27.36 की औसत कुल 985 रन बनाये हैं। इनमें उनके दो अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं ऋचा को अब तक दो टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है जिनमें उन्होंने दो अर्धशतकों के साथ 151 रन बनाये हैं। वहीं उन्होंने 32 एक दिवसीय मैच खेल कर 28.75 की औसत से कुल 690 रन बनाये हैं। इनमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। ऋचा के नाम एकदिवसीय मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 में मात्र 26 गेंदों में अर्ध शतक जड़ दिया था।

आरसीबी ने 1.90 करोड़ में खरीदा

ऋचा घोष भारत की टी20 लीग डब्ल्यूपीएल के साथ ही कई और महत्वपूर्ण लीग में भी हिस्सा लेती हैं। वह डब्ल्यूपीएल में आरसीबी के लिए खेलती हैं। आरसीबी ने उन्हें 2023 में 1.90 करोड़ में खरीदा था। क्रिकबज के मुताबिक इस समय भी आरसीबी उन्हें इतनी रकम ही दे रही है। आरसीबी के अलावा ऋचा ऑस्ट्रेलिया की वुमन बिग बैस लीग में होबार्ट हरिकेंस, इंग्लैंड के हंड्रेड वुमेंस कम्पटिशन में लंदन स्पिरिट के लिए भी खेलती हैं।

भविष्य की बड़ी स्टार

2024 में आरसीबी डब्ल्यूपीएल की चैंपियन बनी थी। ऋचा घोष ने आखिरी रन लेकर आरसीबी को चैंपियन बनाया था। और जब 2025 में डब्ल्यूपीएल का पहला मैच जीजी वुमन के साथ खेला गया तो यहां भी ऋचा ने छक्का मार कर अपनी टीम को जीत दिला दी। ऋचा की पहचान आज एक होनहार विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में हो चुकी है। अभी वह मात्र 21 वर्ष की हैं और निश्चित रूप से आने वाले दिनों में वह भारतीय महिला क्रिकेट की एक बड़ी स्टार का रूतबा हासिल करने जा रही हैं। (Photo: X )

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here