Saturday, March 15, 2025

उमर नजीरः रोहित शर्मा को मात्र 3 रन पर आउट करने वाला कौन है ये फास्ट बालर?

आतंकवाद का पर्याय रहे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से आये एक तेज गेंदबाज ने देश को बड़े-बड़े क्रिकेटर देने वाली मुंबई टीम में तलहका मचा दिया। मुंबई के साथ रणजी मैच में जम्मू-कश्मीर की तरफ से खेल रहे 31 साल के उमर नजीर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, मुंबई के कप्तान अजिक्य रहाणे और शिवम दुबे को आउट कर मुंबई टीम में खलबली मचा दी।

गुरुवार से रणजी ट्रॉफी का राउंड मैच शुरू हुआ है। मुंबई के पवार क्रिकेट एकेडमी बीकेसी के मैदान में मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच शुरू हुए मैच में पहले मुंबई बल्लेबाजी करने उतरी थी। लेकिन छह फीट 4 इंच लंबे उमर नजीर ने  अपनी गेंदबाजी से मुंबई टीम को चौंका दिया। पहले उन्होंने मात्र तीन रन पर रोहित शर्मा को अपनी एक बाउंस गेंद से कैच करा कर आउट कर दिया। उसके बाद उन्होंने अजिक्य रहाणे को साफ बोल्ड कर दिया। फिर मुंबई  मध्मक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे को शून्य पर चलता किया। उमर नजीर ने कुल चार विकेट लिये और उनके सहयोग से ही मुंबई जैसी टीम को जम्मू कश्मीर ने मात्र 120 रनों पर आउट कर दिया। रोहित शर्मा के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह अपना बल्लेबाजी फॉर्म वापस पाने के लिए मैदान में उतरे थे, लेकिन उमर ने उन्हें मात्र तीन पर आउट कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

उमर नजीर का नाम भारत के क्रिकेट प्रेमियों ने शायद ही सुना होगा। लेकिन आज रोहित शर्मा और अजिक्य रहाणे जैसे सीनियर बल्लेबाजों को आउट करने के बाद उमर के नाम की चर्चा हो रही है। लेकिन उमर को कभी अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने 2013 में जम्मू कश्मीर के लिए पहला रणजी मैच खेला था। अभी तक उन्होंने 57 मैच खेले हैं जिनमें 138 विकेट लिये हैं। उन्हें 2018-19 में इंडिया सी तरफ से देवधर ट्रॉफी खेलने का मौका मिला था। उसके अलावा और किसी बड़े मंच पर वह नहीं खेले हैं। पिछले अक्टूबर महीने ने जम्मू कश्मीर की तरफ से ही खेलते हुए उमर ने एक पारी में छह विकेट लिये थे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here