Thursday, May 1, 2025

आईपीएल में दमदार प्रदर्शन से क्या चहल को टीम इंडिया में मिलेगी जगह?

आईपीएल 2025 अपने चरम पर पहुंच गया है और चरम पर पहुंचा गया है फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल का आईपीएल करियर भी। वह आईपीएल 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियों में हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक ही ओवर में चार विकेट झटके और हैट्रिक भी लगायी। यह उपलब्धि उन्हें आईपीएल इतिहास में चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बनाती है

अपनी कीमत को सही साबित किया
पंजाब किंग्स ने पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में चहल को 18 करोड़ देकर दांव खेला था और यह दांव सही साबित हुआ। टीम की जीत में चहल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। दो दिन पहले चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए चहल ने 19वें ओवर में धोनी, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट कर अपनी दूसरी आईपीएल हैट्रिक पूरी की। इस प्रदर्शन के साथ, उन्होंने आईपीएल में 218 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाजों में अपना स्थान मजबूत किया है । वह 2022 में पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाज रहे और अब तक लीग के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वालों में शामिल हैं।

भारतीय टीम का रूठना
भले चहल आईपीएल के स्टार गेंदबाज हैं, लेकिन लगता है जैसे भारतीय क्रिकेट टीम उनसे रूठी हुई है। आखिरी वनडे जनवरी 2023 में और आखिरी टी20 अगस्त 2023 में वह खेले थे।  इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी उन्हें नजरअंदाज किया गया, जबकि कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया था।​
चहल के पक्ष में पूर्व क्रिकेटर 
चहल को भारतीय क्रिकेट टीम में कब जगह मिलेगी, यह कोई नहीं कह सकता। उनका भविष्य पूरी तरह से अनिश्चित है। इसलिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चहल की अनदेखी पर सवाल उठाते हुए कहा, “उनकी फाइल पूरी तरह बंद कर दी गई है।” उन्होंने चहल के 121 वनडे विकेटों का हवाला देते हुए चयनकर्ताओं की नीति पर आलोचना की । वहीं, हरभजन सिंह ने भी चहल और संजू सैमसन को टीम से बाहर रखने पर निराशा जताई । कई क्रिकेट पत्रकार भी चहल को भारतीय टीम में देखना चाहते हैं।
इंग्लैड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे चहल
आईपीएल के बाद जब भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच खेलने के लिए वहां का दौरा करेगी, तो उस समय  चहल भी इंग्लैंड में होंगे, लेकिव वह काउंटी टीम नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलेंगे। उन्होंने जून से टीम में शामिल होने का करार किया है, जहां वे काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप में भाग लेंगे ।

प्रतिभाओं के बीच कश्मकश में चहल पिछड़े
युजवेंद्र चहल का आईपीएल में प्रदर्शन यह दर्शाता है कि वे अभी भी उच्च स्तर की क्रिकेट खेलने में सक्षम हैं। हालांकि, भारतीय टीम में उनकी अनदेखी चयनकर्ताओं की रणनीति पर प्रश्नचिह्न लगाती है। चहल जैसे अनुभवी खिलाड़ी का अनुभव और कौशल भारतीय टीम के लिए अमूल्य हो सकता है।​  भारतीय टीम हाल के वर्षों में कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंड स्पिनर्स को प्राथमिकता देती आई है, जो बल्लेबाज़ी में भी योगदान देते हैं। चहल विशेषज्ञ स्पिनर हैं, जो बल्लेबाज़ी में कमज़ोर माने जाते हैं। भारतीय टीम में रवि बिश्नोई जैसे युवा स्पिनर अपनी जगह बना रहे हैं, जो तेज़ और किफायती गेंदबाज़ी के साथ मैदान पर फुर्तीले भी हैं।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here