Saturday, March 15, 2025

आईपीएल की तारीख पक्की, 21 मार्च को होगा पहला मैच, 25 मई को होगा फाइनल

इस साल आईपीएल की शुरूआत किस दिन से होगी और किस दिन फाइनल मैच होगा, इसकी तारीख सामने आ गई है। मार्च 21 को आईपीएल का पहला मैच होगा जबकि मई 25 को फाइनल खेला जाएगा। हालांकि अभी आईपीएल 2025 का पूरा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

इंडिया टुडे से बात करते हुए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि आईपीएल के इस सीजन की तारीख पक्की हो गई है। लेकिन पूरा कार्यक्रम पर नहीं बना है। बीते शनिवार को बीसीसीआई की गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई थी जिसमें आईपीएल की तारीखों पर मुहर लगी है। लेकिन पूरा कार्यक्रम तय करने के लिए फिर से 18-19 जनवरी को बैठक की जाएगी। पुरुषों के आईपीएल के साथ ही महिलाओं के लिए डब्ल्यूपीएल का कार्यक्रम भी बना लिया गया है। शुक्ला के मुताबिक डब्ल्यूपीएल 2025 फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा। इसके मैच मुंबई, वड़ोदरा, लखनऊ और बेंगलुरू में खेले जाएंगे। विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।

गौरतलब है कि नवंबर में सऊदी अरब के रियाद में आईपीएल की नीलामी हुई थी जिसमें 182 खिलाड़ियों को 10 आईपीएल टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदे थे। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को लखनऊ वॉरियर ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये और केकेआर ने वेंकटेश अय्य्र को 23.75 करोड़ में खरीदा था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here