अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। अब भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है लेकिन फिल्म के निर्माता अब अल्लू अर्जुन के दिवानों को फिर से थियटर में खींचने के लिए एक जोरदार फैसला लिया है। फिल्म में 20 मिनट का अतिरिक्त सीन जोड़ा गया।
पुष्पा होगा अब और भयानक
पुष्पा के निर्माता की तरफ से मंगलवार को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अल्लू अर्जुन का एक फोट शेयर कर बताया गया कि फिल्म का रिलोडेड वर्सन 11 जनवरी को फिर से सिनेमा घरों में पेश किया जाएगा। इसमें 20 का अतिरिक्त समय है। यानी अभी जो फिल्म 3.15 घंटे की है, वह 3.35 मिनट की हो जाएगी। पोस्ट में अल्लू अर्जुन का फोटो को शेयर करते हुए कहा कि अब वह वाइल्डफाइर को एक्सट्रा तेज मिली है।
हालांकि pushpa-2-the-rule के मेकर की तरफ से यह कुछ नहीं बताया गया कि जो अतिरिक्त सीन डाले गये हैं, वह क्या है। इस पर पूरी तरह से सस्पेंस बनाकर रखा गया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें जापान वाले सीन का विस्तार होगा। क्योंकि फिल्म में जापान में पुष्पा के साथ अंत में क्या हुआ, यह साफ नहीं होता है। बहरहाल फिल्म मेकर्स को उम्मीद है कि अतिरिक्त सीन की वजह से दर्शक फिर से फिल्म देखने आये और इससे कमाई भी बढ़ेगी।
फिल्म ने कमाई के तोड़े सारे रिकॉर्ड
सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2 अब तक देश में कमाने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। यह फिल्म हिंदी भाषा में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म गई है। फिल्म ने बाहुबली 2 की कमाई को पीछे छोड़ते हुए देश भर में कुल 1438 करोड़ रुपये कमा लिये हैं। इस तरह से यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गयी है। वहीं रविवार तक इसने केवल हिंदी वर्सन में ही 812 करोड़ रुपये कूट लिये थे। विश्व भर में फिल्म की कमाई 1831 करोड़ हो गयी है। अब यह फिल्म केवल आमिर खान की दंगल से पिछे है जिसने दुनिया भर में 2056 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह तेलगू फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में डब कर चार दिसंबर को मल्टीप्लेक्स और थियटरों में रिलीज की गई थी।
#pushpa2 #alluarjun #sukumar