जब अपने पहले ही आईपीएल मैच में राजस्थान रायल्स के लिए ओपनिंग करने उतरे अभिनव सूर्य़वंशी ने पहली ही गेंद पर एक बड़ा छक्का मार दिया था तो उस दिन ही उन्होंने घोषणा कर दी थी कि दुनिया के क्रिकेट जगत में एक नये सितारे का जन्म हो चुका है।
उस दिन उनकी बैटिंग देखकर तमाम बड़े पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट पत्रकारों ने इसकी जमकर प्रशंसा की थी और कहा था कि क्रिकेट का नया सितारा अभिनव सूर्यवंशी होने जा रहे हैं। अब अपने तीसरे मैच में सोमवार को अभिनव ने मात्र 35 गेंदों पर शतक जमा कर यह घोषणा कर दी कि उनका पहले मैच में तीन छक्के मारना कोई तुक्का नहीं था। शतक बनाने के बाद वह काफी खुश दिखाई दिये। राजस्थान रायल्स के खिलाड़ियों ने तो उन्हें अपने सर आंखों पर बिठा लिया है। हर कोई अभिनव की प्रशंसा कर रहा है।
मैच खत्म होने के बाद अभिनव ने सबसे पहले अपने पिता से फोन पर बात की। उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने टीम के मैनेजर रोमी बिंदर से कहा कि अभिनव की सेंचुरी किसी सपने की तरह लग रहा है। यह सब आप लोगों की मेहनत का नतीजा है। आप लोगों ने उसे खेलने का मौका दिया। संजीव ने यह भी कहा कि अभिनव के शतक बनाने के बाद इतने फोन आ रहे हैं कि हम सबसे बात नहीं कर पा रहे हैं। टीम मैनेजर रोमी ने संजीव से कहा कि अभिवन की अभी तो शुरुआत है, देखिये कितनी ऊंचाई तक जाता है।
Awesome https://is.gd/N1ikS2
Good https://is.gd/N1ikS2
Good https://is.gd/N1ikS2
Very good https://is.gd/N1ikS2
Awesome https://is.gd/N1ikS2
Very good https://is.gd/N1ikS2
Awesome https://is.gd/N1ikS2
Good https://is.gd/N1ikS2
Very good https://is.gd/N1ikS2