Friday, March 14, 2025

अपने को देशप्रेमी कहने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा क्या राजनीति में जा रही हैं?

फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा की नई फिल्म लाहौर 1947 जल्द ही सिनेमाघरों में दिखनी वाली है। लेकिन अभिनेत्री इस वजह से इन दिनों चर्चा में नहीं हैं, बल्कि उनके राजनीति में शामिल होने का कयास लगाया जा रहा है। हालांकि अभिनेत्री ने इससे इनकार किया है।

दरअसल इसकी शुरुआत हुई कांग्रेस की केरल ईकाई के उस आरोप से जिसमें कहा गया कि प्रीटि जिंटा के लोन की माफी बीजेपी ने करायी है। और अब बीजेपी ही उनका सोशल हैंडल अकाउंट देख रही है। केरल कांग्रेस के इस आरोप के बाद प्रीति ने कांग्रेस के आरोपों को शर्मनाक बताया और यह भी कहा कि न तो बीजेपी ने उनका लोन माफ कराया और न ही उनका सोशल अकाउंट बीजेपी संभाल रही है। बल्कि उन्होंने कई साल पहले ही अपना लोन चुकता कर दिया है और अपना सोशल अकाउंट भी वह खुद ही चला रही हैं।

बीजेपी ज्वाइन करने की बात से इनकार

इन आरोप-प्रत्यारोपों के बीच कहीं से यह हवा उड़ा दी गई कि प्रीटि जिंदा जल्द ही बीजेपी ज्वाइन करने जा रही हैं। और, इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनसे एक व्यक्ति ने सवाल भी पूछ डाला। उसने लिखा, ‘प्रिय प्रीति, आप सचमुच में एक सेना जवान हो। हम आपकी प्रशंसा करते हैं। लेकिन क्या राजनीति में आने का विचार है, अगर ऐसा तो हमें बताइये।’ दरअसल प्रीटि जिंटा एक सैन्य अधिकारी की पुत्री हैं। उनकी बहन भी सेना में हैं। इसलिए अकसर सेना के प्रति उनकी देशप्रेम भावनाएं प्रकट होती रहती हैं।

कई बार मिले राजनीति में आने का प्रस्ताव

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने एक्स पर राजनीति से जुड़ने के सवाल का विस्तार से उत्तर दिया। उन्होंने राजनीति मेंं अपनी अरुचि के बारे में लिखते हुए कहा, ‘मेरे लिए राजनीति नहीं हैं। पिछले कई सालों में विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी पार्टियों में शामिल होने का प्रस्ताव दिया। यहां तक कि राज्यसभा सांसद बनाने का भी प्रस्ताव आया। लेकिन मैंने विनीत होकर उनका प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया।’

देशप्रेम मेरे खून में है
प्रीति का पारिवारिक पृष्टभूमि सेना से हैं। कई लोग उनकी देशभक्ति के प्रति उद्गार को देखते हुए उन्हें सेना जवान तक कहते हैं। इस संबंध में प्रीति ने लिखा, ‘मुझे सेना जवान कह कर कोई भूल नहीं कर रहा है। क्योंकि मैं एक सेना अधिकारी की बेटी हूं। एक सेना जवान की बहन भी। सैन्य अधिकारियों और जवानों के बेटे-बेटियां दूसरी तरह के होते हैं। न तो हम उत्तर भारतीय हैं, और न ही दक्षिण भारतीय। हम अपने को हिमाचली या बंगाली भी नहीं बोलते हैं। हम केवल भारतीय हैं। देशप्रेम हमारे खून में है। देश के प्रति गर्व करना हमें अच्छी तरह से आता है।’
प्रीति जिंटा अभिनेत्री के साथ ही क्रिकेट से भी ताल्लुक रखती हैं। अकसर उन्हें आईपीएल के मैचों में देखा जाता है। दरअसल वह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स इलेवन की सह मालकिन भी हैं। ( फोटो-X)
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here