भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन के संक्षिप्त युद्ध पर विराम लगने के बाद सोमवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्पष्ट कर दिया कि अभी पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर केवल रोक लगी है, खत्म नहीं हुआ है। मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती। आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकता है और खून और पानी एकसाथ नहीं बह सकते हैं। साथ ही मोदी ने जो बड़ी बात कही, वह यह कि अब पाकिस्तान न्यूक्लियर ब्लैकमेंलिंग कर बच नहीं सकता है।
प्रधानमंत्री के बयान को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने काफी तवोज्जो दिया है। जर्मनी के सार्वजनिक प्रसारण डीडब्ल्यू न्यूज ने प्रधानमंत्री के संबोधन को काफी तरजीह दी है आर उनके एक-एक बयान का विश्लेषण करते हुए भारत की आतंकवाद के प्रति नीति पर प्रकाश डाला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने अब आतंकवाद को युद्ध का दर्जा दिया और अपनी कार्रवाई के अधिकार का बचाव किया है।
अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबर दि वॉशिंग्टन पोस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को दी गई उस धमकी का जिक्र किया है जिसमें पीएम ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर केवल रोका गया है, खत्म नहीं किया गया है। अगर फिर से आतंकी हमला होता है तो भारत सैन्य कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा।
इंग्लैंड के समाचार पत्र दि गार्जियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परमाणु हमला ब्लैकमेलिंग को प्रमुखता देते हुए कहा कि भारत ने अब पाकिस्तान की इस धमकी को तरजीह नहीं देने का फैसला किया है। भारत के संभावित हमले के पहले और हमले के दौरान कई बार पाकिस्तान की तरफ से परमाणु हमले की धमकी दी गई थी। लेकिन पीएम मोदी ने इस बार स्पष्ट कर दिया है कि भारत इन धमकियों का परवाह नहीं करेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जापान के समाचार पत्र दि जापान टाइम्स ने ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री के बयान को लेकर लिखा है कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है जो बिल्कुल नयी है। अखबार ने परमाणु हमले की ब्लैकमेलिंग वाली बात को भी तरजीह दी है। इंग्लैंड के बीबीसी ने पीएम मोदी की उस उक्ति को तरजीह दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह समय युद्ध का नहीं है। साथ ही यह समय आतंकवाद का भी नहीं है। बीबीसी ने पीएम मोदी की खून और पानी साथ-साथ नहीं बहने की बात को भी रेखांकित किया है जो पाकिस्तान के लिए एक बड़ा संदेश है।
पाकिस्तान के शमा टीवी ने अपनी वेबसाइट पर मोदी ने ‘फिर से पाकिस्तान को युद्ध की धमकी दी, ऑपरेशन रोका गया, खत्म नहीं’ का शीर्षक लगाते हुए लिखा है कि पीएम मोदी ने घोषणा की है कि अगर पाकिस्तान को बचना है तो उसे आतंकवाद का ढांचा खत्म करना होगा। शांति का और कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते हैं। आतंकवाद और व्यापार एकसाथ नहीं हो सकते हैं और खून और पानी एकसाथ नहीं बह सकते हैं।
Good https://shorturl.fm/j3kEj
Very good https://shorturl.fm/bODKa