Saturday, March 15, 2025

हैट्रिक लेकर नोमान अली ने रचा इतिहास, हैट्रिक करने वाले बने पाकिस्तान के पहले स्पिनर

पाकिस्तान के नोमान अली पहले ऐसे स्पिनर बन गये हैं जिन्होंने पाकिस्तान के लिए हैट्रिक ली है। उन्होंने मुल्तान में वेस्ट इंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में हैट्रिक ली। इसके साथ ही वे पाकिस्तान के पांचवें गेंदबाज हो गये हैं जिन्होंने हैट्रिक की है।

पाकिस्तान में इन दिनों वेस्ट इंडीज का दौरा चल रहा है। मुल्तान में दूसरा टेस्ट चल रहा है, लेकिन यहां का विकट पूरी तरह से स्पिनरों के लिए बनाया गया है। और उसका फायद स्पिनरों को मिला है। पाकिस्तान के स्पिनरों ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को खूब छकाया और उन्हें पैवेलियन लौटने पर बाध्य कर दिया। वेस्ट इंडीज मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन मात्र 36 रन पर ही उसके पांच विकेट गिर गये। और जब टीम का स्कोर 38 रन था तो उसी समय नोमान अली ने जस्टीन ग्रीव्स को बाबर आजम के हाथों कैच आउट करा दिया। अगली गेंद पर नोमान ने टेवीन इम्लॉच को एलबीडब्ल्यू आउट करा दिया। फिर तीसरी गेंद में केविन सिनक्लेर को फिर से बाबर आजम के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया। इस तरह से उनका हैट्रिक पूरा हुआ।

नोमान ने वेस्ट इंडीज के कुल छह बल्लेबाजों को आउट किया। वेस्ट इंडीज के आठ विकेट मात्र 38 रन पर गिर चुके थे लेकिन उसके बाद आखिरी दो बल्लेबाजों ने टीम को संतोषजनक स्थिति में पहुंच दिया। वेस्ट इंडीज पहली पारी में 163 रन बनाने में सफल रही। जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी टीम को वेस्ट इंडीज के बॉलरों ने 154 पर आउट कर दिया है। पाकिस्तान नौ रन से पीछे हैं।

बहरहाल नोमान अली पाकिस्तान के हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन चुके हैं। इससे पहले वसीम अकरम, अब्दुल रज्जाक, नसीम शाह और मोहम्मद शमी हैट्रिक कर चुके हैं। वसीम अकरम ने दो बार हैट्रिक की है। ये सारे बॉलर तेज गेंदबाज हैं, जबकि नोमान अली स्पिनर हैं। (Photo Credit: X)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here