Tuesday, April 29, 2025

सैफ ने मेरे छोटे बेटे को हमलावर से बचाया, करीना ने पुलिस को बताया

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले करने वाले एक संदिग्ध शख्स को छत्तीसगढ़ में आरपीएफ ने हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस द्वारा भेजे गये फोटो के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। वहीं आज सैफ की पत्नी करीना कपूर का पुलिस को दिया बयान भी चर्चा में है जिसमें उन्होंने कहा कि सैफ ने हमलावर से उनके छोटे बेटे को बचाया था।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना ने मुंबई पुलिस को बताया है कि हमलावर बहुत आक्रामक था। उसने सैफ को चाकू से छह जगहों पर प्रहार किया था। जब हमलावर घर में घुसा था तब करीना भी वहीं थीं। बांद्रा पुलिस को दिये बयान में करीना ने कहा है कि हमलावर सबसे पहले हमारे छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में दिखाई दिया था। लेकिन जब उसे हमारी स्टाफ ने देखा तो शोर मचाया। महिला स्टाफ हमलावर को जहांगीर तक पहुंचने से रोकने की कोशिश कर रही थी। इस बीच सैफ पहुंच गये और उन्होंने जहांगीर और स्टाफ को बचाने की कोशिश जिससे हमलावर और आक्रामक हो गया था।

गौरतलब है कि गुरुवार की अहले सुबह बांद्रा के सतगुरु अपार्टमेंट के 11वें और 12वें मंजिल स्थित सैफ के अपार्टमेंट में इमरजेंसी रास्ते से सीढ़ियां चढ़कर हमलावर पहुंच गया था। फिर हमला करने के बाद उन्हीं सीढ़ियों से वापस भी लौट गया था। करीना ने पुलिस को बताया है कि हमलावर ने उनके घर से किसी तरह का कोई जेवरात या अन्य कीमती सामान नहीं ले गया है। जबकि गहने खुली आलमारी में पड़े थे। करीना ने यह भी बताया कि घटना के बाद वह काफी अफसेट हो गई थीं। खबर सुनकर पहुंची उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर उन्हें और उनके बेटे को अपने साथ घर ले गयी थीं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here