भारत के टी20 टीम के विकेटकीपर सैंजू सैमसन एक महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो गये हैं। उनके दायें हाथ की तर्जनी में चोट आई है। इस वजह से आठ फरवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच भी वह नहीं खेल पायेंगे।
रविवार को मुंबई में इंग्लैंड के साथ पांचवें टी20 मैच के दौरान जब संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे थे, उसी दौरान उनके दायें हाथ की तर्जनी में गेंद लगी थी। इससे उनकी त्वचा में दरार पड़ गई। अब डॉक्टरों ने उस चोट को देखने के बाद उन्हें पांच से छह सप्ताह के लिए क्रिकेट खेलने से मना किया है। संजू अपने घर त्रिवेंद्रम लौट गये हैं। चोट से ठीक होने के बाद उन्हें बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाना होगा। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में अभ्यास करना होगा। वहां से ठीक होने का सर्टिफिकेट मिलेगा, तभी वह फिर से किक्रेट में लौट सकते हैं।
फिलहाल संजू का अभी कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं है। उन्हें इंग्लैंड के साथ एकदिवसीय सीरीज और चैंपयिंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया है। अलबत्ता उनके अप्रैल-मई में आईपीएल में खेलने की उम्मीद है। इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज संजू के लिए अच्छा नहीं रहा। उन्होंने पांच मैचों में मात्र 51 रन बनाये। जबकि उससे पहले बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने जमकर बल्लेबाजी की थी और लगातार तीन शतक भी बनाये थे।