Saturday, March 15, 2025

ममता बनर्जी ने शुरू की चुनाव की तैयारी, अकेले लड़कर दो-तिहाई सीटें जीतने का किया दावा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस की नेत्री ममता बनर्जी सतर्क हो गयी हैं। हालांकि उन्होंने और उनकी पार्टी के नेता ऐसा जाहिर नहीं कर रहे हैं कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का बंगाल में कोई प्रभाव पड़ेगा। ममता बनर्जी ने साफ कह दिया है कि वह अगले चुनाव में फिर से दो-तिहाई वोटों से जीतकर चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगी।

2026 के अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसकी तैयारी अब तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुरू कर दी है। दिल्ली चुनाव के नतीजे के साये में सोमवार को ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं समेत जिले-जिले से विधायक भी शामिल हुए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में ममता बनर्जी ने स्पष्ट कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस दो-तिहाई सीट हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि हम चुनाव अकेले ही लड़ेंगे। कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई जरूरत नहीं है। हम चौथी बार बंगाल में सरकार बनायेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ममता ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर भी कहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में आप को कांग्रेस का सहयोग नहीं मिला है। उसी तरह हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को आप ने सहयोग नहीं किया है। इस तरह से ममता का मानना है कि अगर दिल्ली चुनाव में आप और कांग्रेस मिलकर लड़ते तो नतीजे और होते और बीजेपी की जीत नहीं होती। लेकिन ममता ने स्पष्ट यह कर दिया है कि बंगाल के चुनाव में उनका कांग्रेस से गठबंधन को कोई इरादा नहीं है। क्योंकि कांग्रेस का यहां कोई जनाधार नहीं है। तृणमूल अकेले ही चुनाव लड़ेगी और बीजेपी को हराने में सक्षम है।

लेकिन दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद बंगाल के पार्टी नेता काफी उत्साहित हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत कई बीजेपी नेताओं ने दिल्ली चुनाव के दौरान दिल्ली के बांग्लाभाषी इलाकों में जाकर प्रचार किया था। चुनाव नतीजों के बाद इन नेताओं ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के बंगालियों ने फ्री को न कहा है, उसी तरह से अगले साल होने वाले चुनाव में बंगाल के बंगाली भी ममता के श्री को न कहेंगे। उनका इशारा ममता बनर्जी की सरकार की कन्याश्री, रूपोश्री, एक्यश्री आदि कल्याणकारी योजना की तरफ है। (फाइल फोटो)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here