भारत का सबसे महंगा ओटीटी स्टार कौन है जिसने शाहरुख खान से अधिक फीस ली थी?

पिछले 20 मार्च को फिल्म निर्देशक-निर्माता नीरज पांडेय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर खाकीः द बंगाल चैप्टर लेकर आये थे। अभी तक इस वेब सीरीज को अच्छा रिस्पांस मिला है। भारत में दिनों दिन वेब सीरीज की लोकप्रियता बढ़ रही है, ऐसे में इन्हें दिखाने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्राइबर्स भी बढ़ रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ के बड़े स्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक कमाई करने वाला अभिनेता या अभिनेत्री कौन है? किस वेब सीरीज के लिए उस अभिनेता को सबसे अधिक रकम दी गई थी?

अभी तक हिंदी सिनेमा के बड़े अभिनेतओं में अजय देवगन, सैफ अली खान और विवेक ओबराय समेत नवाजुद्दीन सिद्दकी, मनोज वाजपेयी, पंकज त्रिपाठी वेब सीरीज में अभिनय कर चुके हैं। नेटफ्लिक्स पर आयी अनुराग कश्यप की सेक्रेड गेम्स, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान प्रमुख भूमिका में थे, से लोगों का ध्यान वेब सीरीज की तरफ गया था। उसके बाद से कई नामी अभिनेता वेब सीरीज में आ चुके हैं। साल 20222 में डिजनी हॉट स्टार पर रुद्राः द एज ऑफ डार्कनेस वेब सीरीज आयी थी। इसमें अजय देवगन जैसे सुपरस्टार ने अभिनय किया था। ब्रिटिश शो लूथर की हिंदी रूपांतरण थी रुद्रा। इस वेब सीरीज के सात एपिसोड थे। अजय ने एक ऐसे पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी जो अपराध जगत के अंधेरे का राज का पर्दाफाश करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुद्रा के लिए अजय देवगन ने कुल 125 करोड़ रुपये की फीस ली थी। यानी प्रति एपिसोड लगभग 18 करोड़ है। भारत के ओटीटी इतिहास में किसी वेब सीरीज के लिए यह अब तक सबसे अधिक चुकायी गई फीस है। अजय देवगन को सात एपिसोड में अभियन के साथ ही कुछ प्रमोशन में भी हिस्सा लेना पड़ा था।

यह गौर करने की बात है कि आज शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन आदि जैसे बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार एक फिल्म के लिए 90 से 120 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं। कुछ शर्तों के साथ फिल्म की प्रॉफिट में भी हिस्सा लेते हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो एक वेब सीरीज के लिए एक फिल्म के बराबर अजय ने रुद्रा के लिए फीस ली थी। हालांकि उन्हें दो फिल्मों के समय के बराबर शूटिंग करनी पड़ी थी। अजय के बाद सैफ अली खान आते हैं जिन्होंने सेक्रेड गेम्स 2 के लिए करीब 20 करोड़ रुपये की फीस ली थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, अली फजल जैसे अभिनेताओं ने पांच से 10 करोड़ रुपये की बीच अपनी फीस ली रखी।

बहरहाल भारत में अभी भी ओटीटी एक तरह से शुरुआती दौर में है। कोविड काल में इसकी शुरुआत हुई थी। लेकिन आने वाले दिनों में निश्चित रूप में हम और बड़े अभिनेताओं को वेब सीरीज में देख सकते हैं। (फोटो- एक्स )