अगर भारत को चैपियंस ट्रॉफी जीतना है तो उसके लिए स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह का टीम में होना आवश्यक है। ऑस्ट्रेलिया में उभरी पुरानी चोट से उबरने की कोशिश में बुमराह लगे हैं। वह बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादामी (एनसीए) विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में चोट से उबरने में लगे हैं। क्या वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पायेंगे, इस सवाल का जवाब अभी तक इन चिकित्सकों ने भी नहीं दिया।
हालांकि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बुमराह ने अब हल्का व्यायम करना शुरू किया है। उन्होंने बॉलिंग की भी प्रेक्टिस की है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें खेलाने के संंबंध में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा पहले ही हो चुकी है और उसमें बुमराह का नाम भी है। 12 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रत्येक टीम को अपनी टीम की अंतिम और फाइनल सूची आईसीसी को दे देनी होगी। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो रही है। लेकिन बीसीसीआई बुमराह को लेकर टूर्नामेंट शुरू होने तक इंतजार करना चाहेगा। दरअसल आईसीसी का यह नियम है कि अगर कोई खिलाड़ी चोट की वजह से टीम से बाहर होता है तो उसकी जगह किसी और को रखा जा सकता है। 2023 के वनडे विश्व कप के समय बीसीसीआई ने इस नियम के तहत ही शुभमन गिल और हार्दिक पंडया के संबंध में निर्णय लिया था।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर बुमराह के खेलने की संभावना एक फीसदी भी होगी तो बोर्ड इसके लिए इंतजार करेगा। लेकिन अगर बुमराह फीट नहीं हुए तो बोर्ड आईसीसी की टेक्निकल कमेटी से आवेदन कर उनकी जगह किसी और को रखने की मांग करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ है। इस मैच में बुमराह के नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन 23 फरवरी को भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ है जो बेहद अहम है। उसके बाद भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इन दो मैचों में एक मैच जरूर भारत को जीतना होगा। बांग्लादेश से भारत को जीतने में कोई दिक्कत पेश आने की संभावना नहीं है।
जसप्रीत बुमराह का टीम इंडिया में शामिल होना लाख टके का सवाल हो गया है। यह बुमराह ही थे कि जिन्होंने भारत को 2023 के एकदिवसीय विश्व कप के फाइल तक पहुंचाने में मदद की और फिर 2024 के टी20 विश्व कप जीतने में बड़ी भूमिका निभाई। इसलिए न सिर्फ भारत बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में यह हर कोई जानता है कि बुमराह ही वह खिलाड़ी हैं जो भारत को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं।