Saturday, March 15, 2025

बुमराह को छेड़ने वाले वाले सैम कोंस्टस ने स्वीकार -यह मेरी गलती थी

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस ने स्टार भारतीय पेसर जसप्रित बुमराह को चिढ़ाया था जिससे दोनों के बीच मैदान पर बहस देखने को मिली थी। अब इस घटना के लिए कोंस्टस ने खेद जताया है। उन्होंने कहा है कि यह मेरी गलती है।

मेलबॉर्न टेस्ट में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले 21 साल के सैम कोंस्टेस ने पहली पारी में बुमराह के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी कर 87 हजार दर्शकों की खूब सराहान बटोरी थी। उस पारी के बाद से कोंस्टेस और बुमराह की एक तरह से नई प्रतिस्पर्धा देखी गई। दूसरी पारी में बुमराह ने सैम कोंस्टोस को बोल्ड कर दिया था। तब तक तो इन दोनों खिलाड़ियों में कोई जुबानी जंग नहीं देखने को मिली थी लेकिन सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में कोंस्टस ने बुमराह को छेड़ने की कोशिश की तो भारतीय पेसर ने पलट कर करारा जवाब दिया। बात यहां तक पहुंच गई कि अंपायर को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा टेस्ट के दूसरे दिन अंतिम समय में बैटिंग करने उतरे तो वह समय ले रहे थे ताकि और ओवर ना खेलना पड़े। बुमराह ने इसकी शिकायत की तो बॉलर इंड में खड़े कोंस्टस ने आक्रामक तरीके से कुछ कहा। तब रनअप के लिए जा रहे बुमराह पलटे और कोंस्टस को जवाब देने के लिए उसकी तरफ आक्रामक तरीके से गये। दोनों में कुछ शब्दों की अदलाबदली हुई। मामला और ज्यादा बिगड़ता, उसके पहले ही अंपायर ने बीच-बचाव कर दिया। लेकिन बुमराह ने इसका बदला अपनी गेंदबाजी से लिया। उन्होंने अगली गेंद पर ही उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच कर आउट कर दिया। इस काउट के बाद बुमराह पीछे मुड़कर कोंस्टस की तरफ बढ़े लेकिन उन्होंने ऊपर नियंत्रण कर लिया।

सिडनी टेस्ट में हुई इस घटना को लेकर अब कोंस्टस ने ऑस्ट्रेलिया के रेडियो ट्रीपल एम से बात की है। उन्होंने कहा कि बैटिंग कर रहे उस्मान विकेट बाहर निकल आये थे। वह कुछ समय लेने की कोशिश कर रहे थे। शायद यह मेरी गल्ती थी। उन्होंने यह भी कहा कि घटना को लेकर मैं शांत था। मैंने अपने माता-पिता और कोच से बात की थी।

बहरहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द ही दो टेस्ट खेलने के लिए श्रीलंका का दौरान करने वाली है। ऐसी माना जा रहा कि इस दौरे के लिए सैम कोंस्टस को टीम में जगह नहीं मिले। इस संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें भी उम्मीद नहीं है कि शायद इस बार उनका चुनाव हो, लेकिन देखते हैं क्या होता है। (फोटो क्रेडिटः सोशल मीडिया)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here