अपने फॉर्म के लिए जूझ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। जम्मू-कश्मीर के साथ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मैच की दूसरी पारी में रोहित मात्र 28 बनाकर पैवेलियन लौट गये। पहली पारी में उन्होंने मात्र तीन रन बनाये थे।
रोहित शर्मा करीब नौ साल बाद रणजी मैच खेलने के लिए मुंबई के पवार क्रिकेट एकेडमी बीकेसी के मैदान में उतरे थे। बृहस्पतिवार से मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मैच की शुरुआत हुई थी। कल पहली पारी में रोहित शर्मा ने 19 बॉल खेलकर मात्र तीन बनाये थे।
अपने लय में दिखे रोहित
आज जब वह दूसरी पारी में ओपनिंग बैटर के रूप में रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे तो कल की तरह ही सबकी नजरें उन पर थीं। कल की अपेक्षा आज रोहित शर्मा कुछ लय में दिखाये दिये। उन्होंने आक्रामक खेल दिखाने की कोशिश की और तीन छक्के मारे। लेकिन जब वह 28 रन पर थे तो पुल शॉट खेलने के चक्कर में कैच थमा बैठे। इस बार जम्मू कश्मीर के युद्धवीर सिंह ने उनका विकेट लिया। रोहित शर्मा ने 28 रन बनाने के लिए कुल 35 गेंदों का सामना किया।
रोहित ने किया था प्रेक्टिस
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं आये थे। लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मैच खेलकर अपना फॉर्म पाने की तैयारी की थी। इसके लिए वह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जाकर मुंबई टीम के खिलाड़ियों के साथ प्रेक्टिस भी की थी।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज में खराब प्रदर्शन
रोहित शर्मा का पिछले आठ टेस्ट मैचों में प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्टों की पांच पारियों में मात्र 31 रन बनाये थे। उसके पहले भारत में खेली गई न्यूजीलैंड सीरीज में भी रोहित छह पारियों में मात्र 91 रन कर पाये थे। उसके पहले बांग्लादेश सीरीज में रोहित का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। पिछले साल की शुरुआत में इग्लैंड सीरीज में रोहित ने दो शतक बनाये थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की बात कही थी। गंभीर की राय को बीसीसीआई ने भी तवोज्जो दी और खिलाड़ियों के लिए जो 10 सूत्री दिशा-निर्देश जारी किया, उसमें घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य भी था।