Saturday, March 15, 2025

दीपिका पादुकोण को एलएंडटी के चेयरमैन के रविवार को भी काम करने वाले बयान पर आया गुस्सा

देश की बहुराष्ट्रीय कंपनी एलएंडटी के प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम के रविवार को भी काम करने वाली टिप्पणी के विरोध में अब फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी उतर आयी हैं। दीपिका की पहचान एक गंभीर अभिनेत्री के अलावा मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता के प्रति काम करने को लेकर भी है।

दीपिका ने सुब्रमण्यम के बयान को बताया खेदजनक

सोशल मीडिया में सुब्रमण्यम का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि अगर मेरा बस चले तो मैं कर्मचारियों को रविवार को भी काम करने को कहूं। कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि घर में रहनकर पत्नी को घूरने से अच्छा है कि आप ऑफिस आयें और काम करें। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया में एलएंडटी के बॉस की आलोचना की जा रही है। अब इस मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने सुब्रमण्यम की बातों पर चिंता जतायी और उसकी आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा-इतने उच्च पद पर बैठे एक व्यक्ति द्वारा ऐसा बयान देना सचमुच दुख पहुंचाने वाला और चौंकाने वाला है। दीपिका ने अपने पोस्ट के साथ एक पत्रकार के पोस्ट को भी शेयर किया है। गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता के लिए भी काम करती हैं।

मानसिक स्वास्थ्य के लिए दीपिका करती हैं काम

कभी अवसाद की शिकार रहीं दीपिका ने इससे लड़ने और जागरुकता फैलाने के लिए लीव लव लफ फाउंडेशन की स्थापना 2015 में की थी। यह संस्था मानसिक रूप से परेशान लोगों को सहायता प्रदान करती है। उनके लिए ट्रेनिंग की भी व्यवस्था करती है ताकि वह अवसाद और मानसिक बीमारियों का सामना करना सीख सकें। संस्था ‘आप अकेले नहीं हैं ‘जैसे अभियान भी चलाती रहती है।

एलएंडटी ने अपने चेयरमैन का किया बचाव

इधर एलएंडटी ने अपने चेयरमैन के बयान की आलोचना के बीच एचटी.कॉम को एक बयान देकर कर अपने चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम का बचाव किया है और साथ ही हा कि यह दशक भारत का है इसलिए भारत को कुछ अधिक प्रयास करना होगा। भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। चेयरमैन का बयान इसी परिप्रेक्ष्य में था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here