Saturday, March 15, 2025

चैंपियंस ट्रॉफीः पैट कमिंस को कप्तानी मिली लेकिन खेलना क्यों है अनिश्चित

अगले महीने 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीमों की घोषणा का सिलसिला जारी है। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम का ऐलान किया। प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। विश्व कप 2023 की भांति ही इस टीम की कप्तान पैट कमिंस को सौंपी गई है।

टखने में चोट से खेलना अनिश्चित

भले ही टीम की कप्तानी कमिंस को मिली है, लेकिन उनका खेलना अनिश्चित है। दरअसल भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की जीत के दौरान टखने में लगी चोट के कारण उनका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना अनिश्चित है। कप्तान पैट कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका दौरे पर भी नहीं गए। उनके स्थान पर स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे।

दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया

ऑस्ट्रेलियाई टीम में मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी के रूप में दो नए खिलाडियों को शामिल किया किया गया है। दोनों क्रिकेटरों को पहली किसी आईसीसी इवेंट के लिए चुना गया है। वहीं नाथन एलिस को भी इस टीम में जगह मिली है, जिनके शानदार प्रदर्शन ने होबार्ट हरिकेंस को बीबीएल 14 के फाइनल में पहुंचाया। शॉर्ट, हार्डी और एलिस की तिकड़ी ने 14 महीने पहले वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम से डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन और सीन एबॉट की जगह ली है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here