Tuesday, April 29, 2025

गणतंत्र दिवस से पहले बांग्लादेश सीमा पर चार बंकरों के मिलने से हड़कंप

ऐसे समय में जब भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में दिन पर दिन तनाव बढ़ता जा रहा है, गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सीमांचल में बीएसएफ ने चार बंकरों का पता लगाया है। इन बंकरों में भारत से बांग्लादेश तस्करी किये जाने वाला कफ सिरप बरामद किया गया है जिनका अनुमानित मूल्य करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। लेकिन इन बंकरों का इस्तेमाल भारत विरोध गतिविधियों के लिए करने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

झोपड़ी के अंदर बने थे बंकर

बांग्लादेश के रिश्तों में आये तनाव के बाद से भारत ने सीमा क्षेत्रों पर खास सतर्कता बरतनी शुरू की है। गणतंत्र  दिवस के मद्देनजर बीएसफ ने बांग्लादेश से लगी 4096 किलोमीटर सीमा पर ऑप्स अलर्ट जारी किया है। इसके तहत ही बीएसएफ विशेष निगरानी कर रहा है। बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णगंज ब्लॉक के टुंगी सीमांचल इलाके में छापेमारी की। यहां बीएसएफ को चार बंकर मिले। हैरत की बात है कि इनमे से तीन बंकर झोपड़ियों के अंदर थे, जबकि एक आम बागान में था। बीएसएफ ने जेसीबी मशीन मंगवा कर इन बंकरों को निकलवाया। ये बंकर स्टील के बने हुए हैं। ये इतने बड़े हैं कि इनमें कई लोग रह सकते हैं। जांच के दौरान इन बंकरों में  कफ सिरफ फेंसेडिल पाये गये है जो संभवतः बांग्लादेशी तस्करी के लिए रखे गये थे।

आतंकियों का हो सकता है पनाहगाह

लेकिन बीएसएफ अधिकारियों को संदेह है कि इन बंकरों से दूसरी तरफ की गतिविधियां भी संचालित होती होंगी। एक पूर्व सेना अधिकारी ने बांग्ला चैनल एबीपी आनंद से कहा कि ये बंकर भारत विरोधी गतिविधियों के लिए उपयोग किया जा सकता होगा। विस्फोटकों और आतंकियों को छुपाने और फिर उन विस्फोटकों को देश में दूसरी जगहों पर लेजाकर धमाके करने की योजना हो सकती होगी। उनका यह भी कहना है कि बीएसएफ को और तत्परता से सीमा इलाकों की जांच करनी चाहिए। हो सकता है कि जिस तरह पंजाब सीमा पर सुरंग मिली थी, वैसी सुरंग बांग्लादेश सीमा पर भी मिले। (Photo Credit: X)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here