चीन में फैले एचएमपीवी वायरस को लेकर दुनिया भर में चिंता देखी जा रही है। भारत में अभी तक मात्र आठ मामले एचएमपीवी के मिले हैं, लेकिन इसे लेकर लोगों में कुछ चिंता देखी जा रही है। किंतु पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस नये वायरस को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने लोगों से प्राइवेट अस्पतालों के प्रति आगाह किया है। बंगाल में एचएमपीवी का एक मामला मिल चुका है।
ममता बनर्जी ने मंगलवार को गंगा सागर में लगने वाले मकरसंक्रांति के मेले की तैयारियों का जायजा लेने के बाद हावड़ा पहुंच कर कहा कि एचएमपीवी वायरस को लेकर चिंता करने का कोई कारण नहीं है। अगर चिंता का कोई विषय होगा तो हम इस संबंध में जरूर लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग तत्पर है। इस पर नजर बनाये हुए है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खास कर कोलकाता और अन्य जगहों के प्राइवेट अस्पतालों से लोगों को सतर्क किया। उन्होंने कहा कि कुछ अस्पताल हैं जो पैसे बनाने के लिए हल्का बुखार होने पर भी लोगों को डरा देते हैं। अस्पतालों के इस व्यवहार को लेकर सतर्क हने की जरूरत है।
गौरतलब है कि अभी तक भारत में एचएमपीवी के आठ मामले मिल चुके हैं। सबसे पहले बेंगलुरू में दो बच्चों में इस वायरस के लक्षण पाये गये। उसके बाद तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बंगाल और गुजरात में इस वायरस से पीड़ित रोगी पाये गयें। इस नये वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने पहले ही निर्देश जारी कर दिया है कि फिलहाल इससे चिंतित होने की जरूरत नहीं हैं। वहीं चीन एचएमपीवी वायरस के संबंध में कहा है कि यह एक वायरल फ्लू है जो शीत ऋतु में उभरा है।