घुटने की सर्जरी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में लौटे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के साथ कोलकाता में आज शुरू हुए प्रथम टी20 मैच में नहीं खेलाया जा रहा है। शमी को न सिर्फ टी20 सीरीज बल्कि एकदिवसीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।
बुधवार की शाम कोलकाता के इडेन गार्डेंस में भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हो चुका है। लेकिन हैरत करने वाली बात है कि शमी को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। जबकि वह तीन दिनों तक चले कंडिशनिंग कैंप में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिये थे। उसके पहले वह घेरलू मैचों में खेल कर अपनी फिटनेस की परीक्षा भी दे चुके हैं।
क्या शमी पूरी तरह फीट नहीं हैं
मोहम्मद शमी मैच से एक दिन पहले जब प्रैक्टिस कर रहे थे तो उन्हें घुटनों में रैपर बांध कर बोलिंग करते हुए देखा गया था। इससे सवाल उठा था कि क्या शमी पूरी तरह से फीट नहीं हैं। जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा की गई थी तो कहा गया था कि शमी फीट हैं। शमी के टीम में शामिल करने की वजह से मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल नहीं किया गया था। कप्तान सूर्य कुमार यादव से जब शमी के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। लेकिन कहा कि टीम की जरूरत के हिसाब से टीम चुनी गई है।
इडेन में चल रहे मैच में इकलौते पेसर अर्शदीप सिंह हैं, जबकि दो मध्यम तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर के रूप में नीतीश कुमार रेडी और हार्दिक पंडया खेल रहे हैं।
माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी को न खिलाकर उनको पूरी तरह फीट होने के लिए समय दिया जा रहा है। खास कर चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए। हो सकता है कि शमी को आखिरी मैचों में खेलाया जाए।
#shmi #IndvsEng #Suryakumaryadav #championstophy #rohiitsharma