Saturday, March 15, 2025

‘अगर मैं अच्छा न खेलूं तो क्यों चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न चुने जाने का दुख करूं’

साल 2023 के एकदिवसीय विश्व कप और 2024 के टी20 विश्व कप के हिस्सा रहे विस्फोटक बल्लेबाज और मौजूदा टी20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुने जाने पर बेबाकी से बयान दिया है। उनको टीम में नहीं चुने जाने का कोई मलाल नहीं है। बल्कि उन्होंने उल्टे सवाल किया है कि अगर अच्छा न प्रदर्शन करूं तो क्यों चुने जाने की आशा करूं।

बेहतर है कि फैसले को स्वीकार कर लूं 

कोलकाता में बुधवार को भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने यह साफ कर दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलने को लेकर वह दुखी नहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित भारतीय टीम में सूर्य कुमार यादव नही हैं। जब उनसे इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आखिर मैं क्यों दुखी होऊं। अगर मैं अच्छा करता हूं, तो निश्चित रूप से चैंपियंस ट्रॉफी टीम में होता। लेकिन अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो यह महत्वपूर्ण है कि मैं फैसले को स्वीकार कर लूं।’

मौका मिला लेकिन अच्छा नहीं किया

उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी टीम को देखें तो यह सचमुच में अच्छा दिखता है। जो भी इस टीम में हैं, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घेरलू क्रिकेट में भी अच्छा खेला है। मैं उनके लिए खुश हूं। सूर्य कुमार यादव इस बात से दुखी हैं कि उन्हें मौका मिला लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वह कहते हैं, ‘मैंने अच्छा नहीं किया। जिन्होंने अच्छा खेल दिखाया, आज वे टीम में हैं और वे इसके योग्य हैं।’

एकदिवसीय मैचों में एक भी शतक नहीं

गौरतलब है कि विश्व कप 2023 का फाइनल मैच सूर्य कुमार यादव का आखिरी एकदिवसीय मैच था। फाइनल मैच में उन्होंने 28 गेंद खेल कर 18 रन बनाये थे। भारत विश्व कप का फाइनल हार गया था। उन्होंने अब तक 37 एकदिवसीय मैचों में 773 रन बनाये हैं जिनमें एक भी शतक नहीं है। उनका औसत 25.76 है जिसे बेहतर नहीं कहा जा सकता। हालांकि उनका बल्ला टी20 में खूब चलता है और अब उनकी  इस फॉर्मेट में दुनियाभर में पहचान विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में बन चुकी है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here